GovernmentHaryana

हरियाणा मे एक साल तक नहीं बनेंगे नए जिले और तहसीलें, क्यों लिया हरियाणा सरकार ने ये फैसला

हरियाणा में अगले एक साल तक कोई नया जिला, तहसील अथवा ब्लॉक बनने की संभावना नहीं है। प्रदेश सरकार ने जिला, ब्लॉक व तहसीलों का पुनर्निर्धारण करने वाली कैबिनेट सब कमेटी का एक साल के लिए विस्तार कर दिया है।

सरकार ने बढ़ाए कैबिनेट सब कमेटी का कार्यालय

हरियाणा दिवस पर उम्मीद की जा रही थी कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में करनाल में कुछ नए जिले बनाने की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कई जनप्रतिनिधियों ने नए जिले घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष काफी पैरवी की, लेकिन सरकार ने नए जिलों की घोषणा करने की बजाय कैबिनेट सब कमेटी का कार्यकाल बढ़ा दिया है।

कमेटी को बने एक साल से ज्यादा का हुआ समय 

इस कमेटी को उप मंडल, तहसील, सब तहसीलों के साथ-साथ ब्लॉक, पंचायत और पंचायत समितियों का पुनर्निधारण करने का काम सौंपा गया था। इस कमेटी को बने एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन कमेटी में शामिल नेताओं व अधिकारियों ने अभी तक इस दिशा में गंभीरता से काम नहीं किया है।

हरियाणा में इस समय हैं 22 जिले

हरियाणा में इस समय 22 जिले हैं। पिछले दिनों सरकार ने आठ नए उपमंडल घोषित किए थे, लेकिन उन्हें बने छह माह से अधिक का समय हो चुका है। इनकी अधिसूचना जारी होनी बाकी बताई जा रही है। वित्तायुक्त टीवीएसएन प्रसाद ने एक पत्र जारी कर कहा है कि राज्यपाल ने कमेटी का कार्यकाल एक साल तक बढ़ाने की मंजूरी प्रदान कर दी है।

हरियाणा में बनने थे ये पांच जिले

प्रदेश में असंध, हांसी, डबवाली, मानेसर और गोहाना पांच जिले बनने प्रस्तावित हैं। आबादी के लिहाज से भी इन जिलों को बनाया जा सकता है। इन क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि लगातार जिले बनाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि हरियाणा दिवस पर असंध और हांसी को जिला बनाया जा सकता है, लेकिन दोनों ही जिले नहीं बने।

Related Articles

Back to top button
Event Services