लखनऊ में कोरोना के नए मामले घटे, 24 घंटे में 97 संक्रमित, 12 दिनों में संक्रमण से चौथी मौत

यूपी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं लखनऊ में नए मामलों में कमी है। 24 घंटे में कोरोना के नए 97 संक्रमित मिले हैं वहीं एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। ये बीते 12 दिनों में कोरोना संक्रमण से चौथी मौत है।
Coronavirus In UP कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी गिरावट जारी रही। करीब एक सप्ताह बाद एक दिन में नए मरीजों की संख्य सौ के अंदर रही है। 24 घंटे में 97 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। केजीएमयू में भर्ती एक महिला की कोरोना से मौत हुई है।
पिछले करीब 12 दिनों में संक्रमण से यह चौथी मौत है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिस महिला की मौत हुई है उसे पहले से गंभीर बीमारी थी। जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में मौजूदा समय मे सक्रिय मरीजों की संख्या 887 पहुंच गई है। चिनहट निवासी 46 वर्षीय महिला को सांस लेने में दिक्कत होने पर आठ अप्रैल को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था।
स्थिति गंभीर होने पर नौ अप्रैल को मरीज को आक्सीजन का सपोर्ट देना पड़ा। सीएमओ डा. एमके अग्रवाल के मुताबिक, महिला को पहले से गंभीर बीमारी थी। कुछ दिन पहले ही उसे वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। मरीज की कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। हालांकि, पिछले 12 दिनों में चौथी मौत से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
लोहिया संस्थान में मेडिसिन विभाग के डा. शोभित शाक्य का कहना है कि किसी गंभीर बीमारी के मरीजों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। अन्यथा ऐसे लोगों के लिए संक्रमण खतरनाक हो सकता है। लगातार पांचवें दिन अलीगंज में सबसे ज्यादा मरीज सीएमओ डा. एमके अग्रवाल के मुताबिक, अलीगंज में लगातार पांचवें दिन सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। यहां 24 घंटे में 19 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है।
17 मरीजों के साथ दूसरे नंबर पर चिनहट है। इसके अलावा सरोजनीनगर में 12, आलमबाग में 11, सिल्वर जुबली में 10, इंदिरानगर और एनके रोड में छह-छह लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। इस अवधि में 85 संक्रमित मरीज कोरोना वायरस से पूरी तरह स्वस्थ्य हुए हैं।
\
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601