बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद सुश्री मायावती जी की कल दिनांक 8 नवम्बर, 2023 बुधवार को मध्यप्रदेश के दो जिलों, सतना और रीवा में, दो चुनावी सभा

लखनऊ, 07 नवम्बर 2023, मंगलवार : बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद सुश्री मायावती जी द्वारा, मध्यप्रदेश में हो रहे विधानसभा आमचुनाव में पार्टी उम्मीद्वारों के समर्थन में, राज्य के विभिन्न जिलों में चुनावी सभाओं को लगातार सम्बोधित करने का कार्यक्रम कल भी जारी रहेगा। निर्धारित प्रोग्राम के मुताबिक, बहन कु. मायावती जी द्वारा मध्यप्रदेश में चुनावी
दौरे की शुरूआत अशोक नगर, निवाड़ी, दमोह और सागर ज़िलों में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करने के बाद, अब कल दिनांक 8 नवम्बर 2023, दिन बुधवार को सतना और रीवा जिले में क्षेत्र के पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगी।
इस क्रम में बी.एस.पी. की पहली चुनावी सभा सतना जिला के रीवा रोड स्थित बी.टी.आई. मैदान में दोपहर में होगी, जबकि दूसरी चुनावी सभा रीवा जिला में एस.ए.एफ. की 9वीं बटालियन ग्राउण्ड में आयोजित की गई है।
उल्लेखनीय है कि 230 सदस्यों वाली मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए मतदान दिनांक 17 नवम्बर 2023, शुक्रवार को एक चरण में निर्धारित है और बी. एस. पी यह विधानसभा आमचुनाव अपनी पूरी मजबूती के साथ लड़ रही है, जिसमें पार्टी को बेहतर प्रदर्शन की आशा है, जबकि राज्य के आदिवासी बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र की सीटें बी.एस.पी. द्वारा गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी के लिए आपसी सहमति के आधार पर सम्मानजनक संख्या में छोड़ी गई है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601