Life Style

इसतरह से नाख़ून, चेहरे से होली के रंगों को निकालना होगा आसान

होली खेलना किसे नहीं पसंद। सभी होली खेलते हैं लेकिन होली खेलने के बाद नाखूनों पर, बालों पर, चेहरे पर लगे रंग छुड़ाने के लिए कड़ी मशक्क्त करनी पड़ती है। जी हाँ, होली खेलने में तो बड़ा आनंद आता है लेकिन रंग खेलने के बाद उन्हें छुड़ाने में हालत खराब हो जाती है। ऐसे में हम कुछ उपाय खोजते हैं जिससे रंगों को आसनी से छुड़ाया जा सके। आज हम आपको होली पर बता रहे हैं कैसे आप छुड़ा सकते हैं रंग।

* आप ध्यान रखे कि होली खेलने से पहले गाढ़े रंग की नेल पॉलिश लगाएं। ऐसा करने से त्वचा सुरक्षित रहेगी।

* ध्यान रहे होली खेलने से पहले चेहरे और हाथों पर सन्सक्रीन लगाएं क्योंकि सन्सक्रीन से खतरनाक केमिकल्स से बचाव होगा।

* आप चाहे तो रंग निकालने के लिए साबुन की जगह सिंथेटिक डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसका पीएच लेवल साबुन से कम होता है। 

* रंग निकालने के बाद अगर चेहरे और स्किन में जलन हो तो इसके लिए आप खीरा इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू के टुकड़े को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले आप उसे काटकर फ्रिज में रख दें और उसके बाद प्रयोग करें। आप जलन को कम करने के लिए टी बैग्स भी उपयोग कर सकते हैं। 

* वैसे रंग उतारने के लिए आप दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जी दरअसल यह एक अच्छा मॉश्चराइजर तो है ही साथ में बहुत आसानी से गाढ़े से गाढ़ा रंग निकाल देता है और आपकी त्वचा को सॉफ्ट भी रखता है। 

Related Articles

Back to top button
Event Services