पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने किया निचले इलाकों का निरीक्षण

जलभराव हटाने के लिए पंपिंग सेट व कच्ची नालियों की व्यवस्था
पीलीभीत। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने बुधवार को शहर के निचले इलाकों का निरीक्षण कर जलभराव की स्थिति का जायज़ा लिया। जिन स्थानों पर पानी अभी भी जमा है, वहां तुरंत पंपिंग सेट लगाकर पानी निकलवाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने नकटादाना चौराहा के समीप स्थित साई धाम मंदिर कॉलोनी, गोदावरी स्टेट कॉलोनी, ऑफ़िसर कॉलोनी और बल्लभनगर कॉलोनी का दौरा किया। इस दौरान नालों की सफाई की स्थिति भी जाँची। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन निचले इलाकों में पानी निकलने में समस्या है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कच्ची नालियां खोदकर पानी बाहर निकाला जाए।

पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका द्वारा कई स्थानों पर पंपिंग सेट लगाए गए हैं, जिनकी मदद से लगातार पानी बाहर निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए तहसील सदर में किचन चलाया जा रहा है और प्रभावित लोगों तक खाने के पैकेट पहुँचाए जा रहे हैं।
डॉ. आस्था अग्रवाल ने नागरिकों से अपील की कि यदि जलभराव से संबंधित कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो वे वार्ड सभासद, नगर पालिका कर्मचारी, सफाई नायक या सफाई निरीक्षक से संपर्क करें। उनकी समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ लिपिक अमर किशोर, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक साबिर अली, जलकल प्रभारी तारिक हसन खां सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601