भारत में लगातार तीसरे दिन 16 हजार से ज्यादा केस आये सामने
भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के कुल 16,488 नए मामले आए वहीं 113 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके अलावा संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 12,771 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह 8 बजे इस आंकड़े को जारी किया है। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों की माने तो अब तक देश में कुल संक्रमण का आंकड़ा 1,10,79,979 हो गया है।
बता दें कि देश में संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा 1,07,63,451 है और अब तक 1,56,938 संक्रमितों की मौत हो गई। मंत्रालय के अनुसार, देश में फिलहाल 1,59,590 सक्रिय मामले हैं। इस साल के 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई और अब तक कुल 1,42,42,547 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,54,35,383 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,73,918 सैंपल का टेस्ट शुक्रवार को किया गया।
देश में संक्रमितों स्वस्थ होने का दर 97.14 फीसद है और मृत्यु दर 1.42 फीसद। भारत मे 7 अगस्त को संक्रमण का आंकड़ा 20 लाख की दर को पार कर गया, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार हो गया। 28 सितंबर को संक्रमण का आंकड़ा 60 लाख के पार,11 अक्टूबर को 70 लाख के पार, 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार 20 नवंबर को 90 लाख के पार और 19 दिसंबर को यह आंकड़ा 1 करोड़ के पार चला गया।
ब्रिटेन के वैरिएंट से 187 और दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट से 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा, ब्राजील वाले वैरिएंट से एक मामला सामने आया है। एनसीडीसी के एक उच्च अधिकारी के मुताबिक, राज्यों से कहा गया है कि वे इंटरनेशनल लेवल पर निगरानी तेज करें और वायरस के नए स्ट्रेन को फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601