मोहनलालगंज: ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ, दक्षिणी जोन: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरसेनी में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना बुधवार को सामने आई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने पहले अपनी बाइक किनारे खड़ी की और फिर अचानक ट्रेन के सामने कूद गया। यह पूरी घटना इतनी तेजी से हुई कि कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवक की पहचान और आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है।
फिलहाल, पुलिस परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601