रोजगार सेवकों समेत मनरेगा कार्मिकों को जल्द मिलेगा मानदेय
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के दिशा-निर्देशन में ग्राम रोजगार सेवकों एवं मनरेगा कार्मिकों के हितों की रक्षा के लिए लगातार काम किया जा रहा है। ग्राम रोजगार सेवकों समेत मनरेगा कार्मिकों को उनका मानदेय समय से मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री द्वारा लगातार निर्देशित किया जाता है कि मनरेगा योजना के अंतर्गत मनरेगा श्रमिकों का भुगतान समय से हो, सामग्री मद का भुगतान हो या फिर प्रशासनिक मद का भुगतान हो सभी प्रकार के भुगतान समय से किये जाएं।
मनरेगा योजना के अंतर्गत प्रशासनिक मद में 148 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है, जानकारी दे दें कि मनरेगा योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य सरकार को प्रशासनिक मद के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए केन्द्रीय सहायता की पहली किस्त का दूसरा भाग का भुगतान किया गया है। इस धनराशि के जारी होने से गांवों में योजना के अंतर्गत कार्यरत ग्राम रोजगार सेवकों समेत मनरेगा कार्मिकों के बकाये का भुगतान किया जा सकेगा जिससे कार्मिकों की आर्थिक परेशानियां भी दूर हो सकेंगी।
इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में केंद्र सरकार से यूपी मनरेगा के लिये प्रशासनिक मद हेतु केन्द्रीय सहायता की पहली किस्त के दूसरा भाग के रूप में कुल 1,48,31,93,000 करोड़ रुपए जारी किये गये हैं। प्राप्त धनराशि के भुगतान हेतु राज्य स्तर पर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। आयुक्त, ग्राम्य विकास, श्री जी0एस0 प्रियदर्शी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रशासनिक मद के लिए केन्द्रांश की करीब 148 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है, इस धनराशि से ग्राम रोजगार सेवक, मनरेगा कार्मिकों के मानदेय व अन्य प्रशासनिक खर्चों का भुगतान किया जा सकेगा। अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित किया जा चुका है, जल्द ही जनपदों को भुगतान किया जाएगा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601