यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु प्रमुख समस्याओं को लेकर अपर आयुक्त को दिया ज्ञापन

लखनऊ- आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने स्मार्ट सिटी कार्यालय लालबाग में अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु बैठक की और व्यापारियों से समस्याओं को सुना महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव को समस्याएं बताईं और सुझाव भी दिये और समस्याओं का ज्ञापन भी सोपा।
जिसमें पूरे लखनऊ की ट्रैफिक समस्याओं पर चर्चा हुई जिसमें कैसरबाग में होने वाला जाम जो हमेशा बना रहता है उसे समाप्त करने के लिए कहा गया और कैसरबाग चौराहे पर सैकड़ो ई रिक्शा जाम लगाकर खड़े रहते हैं जिसकी वजह से ग्राहक अमीनाबाद नजीराबाद बाजार नहीं पहुंच पाते हैं घंटो जाम में ही फंसे रहते है कैसरबाग के बस स्टैंड को शहर से बाहर शिफ्ट किए जाने के लिए बात कही शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर ई-रिक्शा पर लगाम लगाए जाने के लिए जिसको नाबालिक चला रहे हैं इन पर रोक लगाई जाए एवं मेडिकल कॉलेज चौराहे पर भी हमेशा जाम लगा रहता है चारबाग और आलमबाग के अवध चौराहे पर भी हमेशा जाम लगा रहता है उन सबको व्यवस्थित किया जाए

बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, युवा के प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़,अनुज गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल रमेश शुक्ला, विकास सक्सेना उपस्थित थे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601