विदिशा और गुना में फंसा पेंच, इन नामों पर चल रहा मंथन: बची हुई 2 सीटों पर बीजेपी आज करेगी उम्मीदवारों का ऐलान|
मध्य प्रदेश में 17 नवबंर को विधानसभा चुनाव होने है। इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवी सूची में कुल 228 नामों का ऐलान कर चुकी है। अब केवल 2 विधानसभा विदिशा और गुना सीटों पर उम्मीदवार घोषित किया जाना बाकी है।
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी 228 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। अब केवल 2 विधानसभा विदिशा और गुना सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान बाकी है। बची हुई इन सीटों पर बीजेपी आज नामों की घोषणा कर सकती है।
विदिशा और गुना विधानसभा सीट को भाजपा ने होल्ड पर रखा था। इन सीटों पर अभी प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन जारी है। सूत्रों के मुताबिक, विदिशा से पूर्व वित्त मंत्री राघवजी भाई की बेटी पूर्व नपा अध्यक्ष ज्योति शाह और पिछला चुनाव हारे मुकेश टंडन भी दावेदारी कर रहे हैं। इसके अलावा श्याम सुंदर शर्मा का नाम भी चर्चा में है। इनके बीच पेंच फंसा हुआ हैं।
वहीं गुना सीट पर बीजेपी के गोपीलाल जाटव विधायक हैं, लेकिन पार्टी उनको बदलना चाहती है। सूत्रों का कहना है कि इस सीट पर पूर्व विधायक पन्ना लाल शाक्य का नाम लगभग तय हो गया है। हालांकि अंतिम मुहर लगना बाकी है। बताया जा रहा है कि आज बीजेपी इन सीटों पर नामों का ऐलान कर सकती है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601