GovernmentMadhya Pradesh

अपने बेटों को सेट करने के लिए MP को अपसेट करने में लगे’, कांग्रेस पर पीएम मोदी का तंज:PM Modi Seoni Visit Live

छत्तीसगढ़ दौरे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अब मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। यहां उनकी सिवनी और खंडवा में रैली की योजना है। फिलहाल पीएम मोदी सिवनी पहुंच चुके हैं जहां वह जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इनकी जनसभा में हजारों की संख्या में जनता इकट्ठा हुई है।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने सिवनी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के निरंतर विकास चाहिए, मध्य प्रदेश को लगातार सुशासन चाहिए। पीएम ने मंच से कांग्रेस और कमलनाथ पर लगातार निशाना साधा।

अगले पांच सालों तक मिलेगा मुफ्त राशन

पीएम मोदी ने कहा, “विजय क्या होती है, यहां आकर देखिए। 30 साल बाद कोई प्रधानमंत्री यहां आया है और ये सौभाग्य भी मुझे मिला। कोरोना काल से लेकर अब तक हमने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा दी। एमपी में लगभग 5 करोड़ लोगों के घर में मुफ्त राशन दिया। ये योजना एक महीने बाद दिसंबर में बंद हो रही थी, लेकिन मैं गरीब के दर्द को महसूस करता हूं, इसलिए आपके बेटे ने मन में पक्का कर लिया है, निश्चय है कि आने वाले 5 सालों के लिए मुफ्त राशन देंगे।

कांग्रेस पर पीएम मोदी ने जमकर साधा निशाना

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “2014 से पहले कांग्रेस का एक-एक घोटाला लाखों-करोड़ों का हुआ करता था, अब भाजपा सरकार में घोटाले नहीं होते। गरीब के हक का पैसा जो हमने बचाया है, वो अब गरीब के राशन पर खर्च हो रहा है। घोटालेबाज कांग्रेस सरकार और भाजपा सरकार में यही सबसे बड़ा अंतर है।”

आयुष्मान योजना का लाभ महिलाओं और बहनों को हुआ

पीएम मोदी ने आयुष्मान कार्ड का जिक्र करते हुए कहा, “आयुष्मान कार्ड के जरिए महिलाओं और बहनों को सबसे अधिक लाभ हुई है। कांग्रेस के शासन में इलाज संभव ही नहीं था, लेकिन आज सिवनी जिले में 300 से अधिक सेंटर हैं और इससे आज लोगों का नाता जुड़ गया और लोग इसे आयुष्मान आरोग्य मंदिर नाम दिया है। दवाइयों का खर्च बचाने के लिए भाजपा सरकार ने चिंता की है।”

उन्होंने कहा, “भाजपा ने 10 हजार जनऔषधी केंद्र खुलवाएं हैं, जिसमें 80 प्रतिशत डिस्काउंट देते हैं। आपकी जिंदगी बचाने के लिए आपका बेटा ऐसे केंद्र बचा रहा है, जहां 80 प्रतिशत डिस्काउंट पर दवाई दें, ताकि गरीब दवाइयों के लिए मजबूर न हो।”

Related Articles

Back to top button
Event Services