SocialState NewsUttar Pradesh

लखनऊ के फैजुल्लागंज में भीषण आग: 100 झोपड़ियां जलकर राख, सिलेंडर धमाकों से मची अफरा-तफरी

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण आग ने तबाही मचा दी। आग मंदिर के पास स्थित झुग्गी-झोपड़ी इलाके में लगी, जिससे करीब 100 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। इस हादसे के दौरान ताबड़तोड़ कई सिलेंडर धमाके के साथ फटने लगे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज सुनते ही लोग डर के मारे भागने लगे और चीख-पुकार मच गई।

मौके पर पहुंची 10 दमकल गाड़ियों ने राहत कार्य शुरू कर दिया और आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि, अग्निशमन कर्मियों के मुताबिक, अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। आग का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जांच कर रही है।

इस घटना ने इलाके में चिंता पैदा कर दी है, क्योंकि आग की तीव्रता और सिलेंडर धमाके से बड़ी जनहानि हो सकती थी। राहत कार्य जारी है और स्थानीय प्रशासन की ओर से प्रभावित लोगों को सहायता मुहैया कराई जा रही है।

Related Articles

Back to top button