Uttar Pradesh

लखनऊ में सेंचुरियन डिफेंस अकादमी के कार्यक्रम में मनोज मुंतशिर की शिरकत”

Manoj Muntashir's participation in the program of Centurion Defense Academy in Lucknow.

14 अगस्त को लखनऊ वासियों के दिल में देश भक्ति की लहर दौड़ाएंगे मनोज मुन्तशिर शुक्ला । लखनऊ में “Centurian Defence Academy” द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मनोज मुंतशिर करेंगे शिरकत

सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी लखनऊ सेंटर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम “बढ़ते कदम – Mountain of Selections” में बतौर अतिथि आमंत्रित हैं।
Centurian Defence Academy के छात्रों को प्रेरित करने और उनके समग्र विकास में सहायक बनने के लिए आपके बहुमूल्य अनुभव और मार्गदर्शन की अपेक्षा करते हैं। सभी लोगों की उपस्थिति छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक होगी और उनके सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

अकेडमी के फाउंडर डायरेक्टर श्री शिशिर दीक्षित जी की रणनीतिक दूरदर्शिता और नेतृत्व कौशल में सेंचुरियन डिफेंस अकेडमी संस्थान विगत कई वर्षों से छात्र एवं छात्राओं को भारत के रक्षा क्षेत्र के प्रति जागरूक करने एवं अधिकारी पद के लिए तैयार करने हेतु मुख्य भूमिका निभा रहा है। जुलाई 2024 में अकेडमी ने 30+ ऑफिसर्स आर्म्ड फोर्सेज के लिए दिए हैं, जो पूरे भारत में सर्वाधिक है। इसके अतिरिक्त, पिछले वर्ष इसी संस्थान से सानिया मिर्जा उत्तर प्रदेश से पहली मुस्लिम एयरफोर्स अधिकारी (फ्लाइंग ब्रांच) के लिए चयनित हुई थीं।

Centurian Academy ‘सेवा परमो धर्मः’ के ध्येय वाक्य से प्रेरित है और हमें विश्वास है कि आपकी उपस्थिति से छात्र इस महत्वपूर्ण सिद्धांत को और भी विस्तार से समझ पाएंगे। आपका मार्गदर्शन हमारे NDA, CDS, MNS, AFCAT और SSB इंटरव्यू की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अमूल्य सिद्ध होगा। आपकी उपस्थिति से हमारे छात्रों को न केवल प्रेरणा मिलेगी, बल्कि वे आपके नेतृत्व कौशल और सामाजिक कार्यों से प्रभावित होकर समग्र व्यक्तित्व विकास के बारे में भी विस्तृत रूप से जान सकेंगे।

संस्थान के “वार्षिक समारोह” का आयोजन 14 अगस्त 2024 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में होना सुनिश्चित हुआ है। इस कार्यक्रम में सुबह 8 बजे 2000 फ़ीट तिरंगे के साथ भव्य यात्रा और इसके बाद सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक वार्षिकोत्सव “बढ़ते कदम…” का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम में सशस्त्र बलों के सेवानिवृत्त अधिकारी, जनरल रैंक के अधिकारी, आर्म्ड फोर्सेज के लिए चयनित छात्र और उनके माता-पिता, लखनऊ की प्रमुख हस्तियां, सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी के शिक्षक और स्टाफ के साथ कुल 1500+ लोगों की उपस्थिति रहेगी। हम आशा करते हैं कि आप हमारे इस निमंत्रण को स्वीकार करेंगे और हमें अपना बहुमूल्य समय देकर प्रोत्साहित करेंगे।

Related Articles

Back to top button