इस शख्स को Sex Doll से हुआ प्यार, हीरे की अंगूठी पहना कर की सगाई, मुंह दिखाई में दिया iPhone 12
गर्लफ्रेंड के नखरों ने परेशान एक शख्स ने सेक्स डॉल से सगाई कर ली। जल्द ही यह शख्स सेक्स डॉल के साथ शादी भी करेगा। यह अजीबोगरीब मामला हॉन्गकॉन्ग से सामने आया है।
यहां एक शख्स को सेक्स डॉल से ही प्यार हो गया। 36 वर्षीय जी टियनरॉन्ग का मानना है कि इंसानों की तुलना में सेक्स डॉल को प्यार करना और उसके साथ जिंदगी बिताना ज्यादा आसान है।
बता दें कि 2019 में 10 हजार युआन (करीब एक लाख रुपए) में जी टियनरॉन्ग ने सेक्स डॉल को खरीदा था और उसका नाम मोची रखा। टियनरॉन्ग ने मोची के साथ कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाए है।
मोची को पहली बार टियनरॉन्ग ने 26 साल की उम्र में इंटरनेट पर देखा था और उसी दिन के बाद से उन्हें उससे प्यार हो गया। हालांकि, उस वक्त सेक्स डॉल की कीमत 80 हजार युआन (9 लाख रुपए से ज्यादा) थी, जो कि उसकी औकात से बाहर था।
एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, टियनरॉन्ग ने दावा किया कि उन्होंने मोची को कभी किस भी नहीं किया है। क्योंकि उन्हें डर है कि अगर वह मोची को किस करते हैं तो उससे उसकी संवेदनशील त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।
दिलचस्प बात यह है कि टियनरॉन्ग ने अपनी मंगेतर डॉल को iPhone 12 सहित महंगे कपड़े और गिफ्ट दिए। टियनरॉन्ग का मानना है कि असली गर्लफ्रैंड तमाम तरीके की डिमांड रखती थी, लेकिन मोची उनसे कभी कुछ नहीं मांगती।
टियनरॉन्ग ने बताया कि जब वह पहले अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर जाते थे, तो हमेशा अपने फ़ोन पर ही लगी रहती थी। लेकिन मोची सिर्फ उसी को अपना पूरा समय देती है। मोची से सगाई करने के बाद टियनरॉन्ग उसे दुनिया के वो सभी ऐशोआराम दे रहा है जो एक गर्लफ्रेंड या पत्नी का सपना होता है।
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे खूबसूरत होटल, ऊंचाई जान हो जाएंगे हैरान
यह भी पढ़ें: Mouni Roy ने साड़ी लुक से चुराए फैंस के दिल, इंटरनेट पर छाईं ये PHOTOS
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601