SocialState NewsUttar Pradesh
पिस्टल के साथ रील बनाना पड़ा महंगा

लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र के गढ़ी पीर खां इलाके में पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर बनाई गई एक रील वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो की जांच में पुलिस ने युवक की पहचान 28 वर्षीय अनिल गौतम के रूप में की है, जो अमान मैरिज हॉल में लाइट का काम करता है।
पुलिस जांच में सामने आया कि रील में दिखाया गया असलाह असली पिस्टल नहीं, बल्कि एक लाइटर था, जिसे पिस्टल की तरह डिजाइन किया गया है। हालांकि, इस तरह के वीडियो से जनता में गलत संदेश फैल सकता है, जिसे देखते हुए ठाकुरगंज पुलिस ने अनिल गौतम को हिरासत में लेकर शांति-भंग की धारा में चालानी कार्रवाई की है।
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियां कानून-व्यवस्था के लिहाज से गंभीर मानी जाती हैं, और इस पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।




