Uttar Pradesh

मैथिल समाज द्वारा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

बरेली / बदायूं : दातागंज- आंवला जन संवाद यात्रा के संयोजक लगातार जनसम्पर्क के माध्यम से हर समाज में अपनी पैठ बनाते जा रहे युवा नेता रविन्द्र विक्रम सिंह एडवोकेट (मून दादा) आज अपने लाव लश्कर के साथ नगर के कांसपुर रोड पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। मैथिल समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनके पहुंचते ही भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने उनका जोरदार नारों व फूलमालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर हुए स्वागत व मिले समर्थन से उत्साहित होते हुए युवा नेता रविन्द्र विक्रम सिंह एडवोकेट ने कहा कि आपके समाज ने आज मुझे समर्थन व सम्मान दिया है उसके लिए मैं आपका सदैव ऋणी रहूंगा और आप लोगों के अन्दर मेरे लिए जो उत्साह दिखाई दे रहा है वह देखते ही बनता है। अगर मुझे आप लोगों की सेवा का अवसर प्राप्त होगा तो जनता को भी कभी निराश नही करूंगा।
मैथिल समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव कुमार मैथिल,अनिल मैथिल, बबलू मैथिल ,वीरेंद्र मैथिल, वीरेश मैथिल, हरीश मैथिल नल वाले ,श्याम आनंद मैथिल ,रामसेवक मैथिल कल्लू मैथिल, अमित मैथिल ,अरविंद मैथिल ,अरुण मैथिल , कृष्णपाल मैथिल, रामवीर मैथल, संजीव मैथिल, प्रदीप मैथल, राजेश कुमार मैथिल चेयरमैन साहब, रामकुमार मैथिल ,भारतपाल मैथिल, लालाराम मैथिल, राजीव मैथिल, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button