EducationUttar Pradesh

माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल वार्षिक समारोह

बरेली : माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में दिनांक 14-11-2024 को वार्षिक समारोह “विवित्सा” का आयोजन किया गया। समारोह के आरम्भ में मुख्य अतिथि डॉ. सिमरन आहूजा ,’मिस इण्डिया 2023′, विशिष्ट अतिथि कमांडो श्री मनेश पी वी , हीरो- 26/11 मुंबई टेरर अटैक, होटल ओबेरॉय , श्रीमती सिमरनजीत कौर, पत्नी शहीद कमांडो श्री दुर्लभ सिंह जी व द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित डॉ. अजय कुमार बंसल का गुलदस्ते भेंट करके स्वागत किया गया। समारोह का शुभारम्भ माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
14 नवम्बर को हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी का जन्मदिवस होता है जो कि बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए इस दिन से अधिक अच्छा अवसर और नहीं हो सकता था; अतः आज वार्षिक पुरस्कार भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा वितरण किये गए।
सत्र 2023-24 में कक्षा 1 से 9 तक के निम्न विद्यार्थियों को रू 5000/- की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की गयी –
रामपुर गार्डन स्कूल – अनिका टंडन, आराध्या घारगे (कक्षा- 1 ), आद्रिका अग्रवाल (कक्षा -2), सक्षम शर्मा (कक्षा -3)
शिव गार्डन स्कूल – इशिता पटेल, मोहम्मद अल्मीर अलीम (कक्षा -1), लव सप्रा, अक्षत सैनी (कक्षा-2), अविरल सिंह गुर्जर, ध्रुव भटनागर (कक्षा-3), शिंजिनी अग्रवाल (कक्षा-4), अनंत कुमार गोयल (कक्षा-5), आन्वी गुलाटी (कक्षा – 6 ), अनंत टंडन (कक्षा -7), आदि कुलश्रेष्ठ, मौली अग्रवाल (कक्षा -8), नमन खंडेलवाल (कक्षा -9)
शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए कक्षा नर्सरी से दस तक के 10, साथ ही सत्रभर नियमित रहने वाले 11 विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।


प्रबन्धतंत्र विद्यार्थियों के गुण विवेचन के लिए “सर्टिफिकेट ऑफ़ ऐप्रीसियेशन ” देता है। यह पुरस्कार भी कक्षा 1 से 12 तक के 58 विद्यार्थियों को प्रदान किया गया। विषयवार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु 7 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
बच्चों के व्यक्तित्व के पार्श्व में उनके माता-पिता/ अभिभावकों की विशिष्ट भूमिका होती है। उसी भूमिका के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन हेतु प्रतिभावान बच्चों के अभिभावकों को भी पुरस्कृत किया गया। इसके अंतर्गत 16 अभिभावकों को सम्मानित किया गया।
इनके अतिरिक्त कुछ बहुत ही विशिष्ट पुरस्कारों का भी वितरण किया गया।
“श्री चतुर्भुज अग्रवाल स्क्रोल ऑफ़ ऑनर ” अति विशिष्ट पुरस्कार कक्षा 12 की छात्रा काव्या अग्रवाल को प्रदान किया गया जिसके तहत उन्हें रू 20,000/- की नकद धनराशि व सर्टिफिकेट दिया गया।
कक्षा 12 की छात्रा पारुल तिवारी को विशिष्ट “मिसेस एम. डी. अग्रवाल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस ” पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमे उन्हें रू 15000/- की नकद धनराशि व सर्टिफिकेट दिया गया।
“श्रीमती अरुणिमा जैन अवार्ड फॉर मेरिट ” पुरस्कार कक्षा 12 की छात्रा पाहुनी बरतरिया को प्रदान किया गया जिसके तहत उन्हें रू 10,000/- की नकद धनराशि व सर्टिफिकेट दिया गया।
पिछले वर्ष से एक और विशिष्ट पुरस्कार की शुरू किया गया था – “रानी स्मृति एक्सीलेंस अवार्ड ” जिसे प्रदान किया गया कक्षा 12 की छात्रा विदुषी यादव को जिसमे उन्हें रू 10,000/- की नकद धनराशि व सर्टिफिकेट दिया गया।
माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल का विश्वास है कि भारतीय सैन्य बलों में कार्य कर रहे पुरुष/महिलाएं ही देश के असली हीरो हैं। कमांडो मनेश पी वी की देश के प्रति अमूल्य सेवा के लिए हम उनके आभारी हैं। इसी आभार को प्रकट करने के लिए स्कूल के विद्यार्थियों, अभिभावकों, स्टाफ ने स्वैच्छिक डोनेशन किया और जितनीं राशि इकठी हुई उतनी ही राशि प्रबंधन ने अपनी तरफ से मिलकर 1,20,000/- की धनराशि श्री मनेश पी वी व शहीद दुर्लभ सिंह जी के परिवार को भेंट की।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा विभिन्न आकर्षक समूह नृत्यों की प्रस्तुति दी गयी जिसे दर्शकों द्वारा भरपूर सराहा गया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विद्यालय की क्रियाशीलता एवं कल्पनाशीलता की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त करने से विद्यार्थियों में एक नए जोश और उत्साह का संचार होता है जिससे वे भविष्य में और भी उत्कृष्ट परिणाम देने के लिए प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके अनुशासन, परिश्रम एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष दिए। इस वर्ष “श्री चतुर्भुज अग्रवाल नागरिक सम्मान ” के अंतर्गत द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित डॉ. अजय कुमार बंसल जी को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया व “विशिष्ट सम्मान” से श्री मोहम्मद आसिफ , वरिष्ठ छायाकार को सम्मानित किया गया। डॉ. अजय कुमार बंसल जी ने विद्यालय के प्रबंध तंत्र की कार्यप्रणाली की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए बच्चों द्वारा दी गयी प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने बच्चों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे शहर के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं। अतः उनका भविष्य अत्यंत उज्जवल हैं।
समारोह के अंत में विद्यालय की प्रबंध निदेशिका व प्रबंधक महोदय ने अतिथिगण को स्मृतिचिन्ह भेंट किये। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका सरकार, उप प्रधानाचार्या सुश्री फराह दीबा हक़ एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button