आज ही बनाए टेस्ट और चटपटी आलू की सब्जी
आलू की सब्जी तो आपको जरूर पसंद होगी पर क्या आप इसे एक अलग तरीके से बनाना जानते है…? नहीं तो आइये हम आपको बताते है चिली पोटैटो बनाते कैसे है।
सामग्री
– 4 आलू
– 1 चम्मच चाट मसाला
– 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाऊडर
– 1 बड़ा चम्मच टमाटर सॉस
– 1 चम्मच रेड चिली सॉस
– 1 छोटा चम्मच सोया सॉस
– 1 छोटा चम्मच लहसुन( बारीक कटा हुआ)
– 1 छोटा चम्मच (लहसुन की पेस्ट)
– 2 छोटा चम्मच नींबू का रस
– 1 चम्मच प्याज का पेस्ट
– 1 छोटा चम्मच (सफेद तिल भुना हुआ)
– 1 छोटा चम्मच हरा प्याज( बारीक कटा हुआ)
– नमक स्वादनुसार
– 2 बड़ा चम्मच तेल
– 1 चम्मच कॉर्नफ्लोर
तलने के लिए अलग से तेल
विधि
– सबसे पहले आलूको छीलकर फ्रेंच फ्राइज के आकार में काट लें।
– फिर एक बाउल में आलू डालें और इसपर कॉर्नफ्लोर डालकर अच्छे से मिलाएं।
– अब एक कड़ाही को मध्यम अांच पर रखकर तेल को गर्म कर लें और फिर आलूडालकर डीप फ्राई कर लें।
– एक बाउल में लाल मिर्च पाऊडर, चाट मसाला, लहसुनका पेस्ट और नमक डालकर मिला लें।
– अब इस पेस्ट में आलू डालकर अच्छी तरह लपेटें और ध्यान रखें आलू के टुकड़े टूटने ना पाए।
– अब एक मोटे तले के पैन में तेल गर्म होने के लिए रखें, जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें कटा लहसुन और प्याज का पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक भूनें।
– फिर इसमें रेड चिली सॉस, टमाटर सॉस , सोया सॉस और नींबू का रस डालकर लें।
– अब इसमें आलूडाल कर 3-4 मिनट तक अच्छे से भूनें और फिर शहद मिलाकर पकाए।
– जब यह पक जाए तो चिली पोटैटो को प्लेट में निकालें और तिल छिड़ककर सर्व करें।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601