Food & DrinksUttar Pradesh

लखनवी फूड है नवाबों के शहर का सरताज

लखनऊ को नवाबों का शहर कहा जाता है ऐसे में आप वहां की नजाकत संस्कृति और खानपान के बारे में कम जानते होंगे। अगर जून या जूलाई में लखनऊ जाने का बन रहा प्लॉन तो Famous Food Of Lucknow में इन डिश को जरुर ट्राई कीजिएगा क्योंकि चटपटी चाट और स्ट्रीट फूड का स्वाद भूलाए नहीं भूला जाता है।

 अवधी व्यंजनों की भूमि लखनऊ में देखने के अलावा और भी बहुत कुछ है। नवाबी माहौल और इस शहर की हवा में लटके आलस के बीच खाना ही है जो इन्हें दौड़ाता रहता है। लजीज कबाब से लेकर मनमोहक मिठाइयों तक, लखनऊ पेटू लोगों के लिए स्वर्ग की नगरी के समान है। लखनऊ की सड़को पर दिन के अलावा आधी रात को भी भीड़ देखने को मिलती है, क्योंकि Famous Food in Lucknow में तीखा, मीठा, चटपटा आदि तो इनकी शान होती है।

यदि आप भी है खाने के शौकीन, तो हमारे इस आर्टिक्ल में Food & Beverages की लिस्ट को जरुर देखिएगा, जिसमें आप अनेक प्रकार के खान-पान की जानकारी मिलेगी। यदि छुट्टियों में टूर बनाकर कुछ लजीज खाने की इच्छा भी रखते हैं, तो आप लखनऊ शहर जरुर आएं। आप लखनऊ (Lucknow) का घंटाघर घूम सकते हैं। यहां 19वीं शताब्दी में बनाई गई फैमस पिक्चर गैलरी है, जिसको आप अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं। नवाबों के शहर में Lucknow Street Food की इस लिस्ट को नोट कर लीजिए, फिर बाद हमें हमे आप धन्यवाद अवश्य कहेंगे।

Related Articles

Back to top button
Event Services