State NewsUttar Pradesh

लखनऊ पुलिस और जीआरपी ने दिवाली से पहले लौटाईं खुशियां

— 4 करोड़ के 350 मोबाइल मालिकों को वापस

लखनऊ, 17 अक्टूबर 2025: दिवाली से पहले लखनऊ पुलिस और जीआरपी (Government Railway Police) ने शहरवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। पुलिस ने लगभग 4 करोड़ रुपये मूल्य के 350 खोए हुए मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को वापस लौटा दिए।

यह सराहनीय पहल डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह और जीआरपी एसपी रोहित मिश्रा के नेतृत्व में की गई। दोनों अधिकारियों ने खुद लोगों को बुलाकर उनके मोबाइल फोन उनके हाथों में सौंपे।

लखनऊ पूर्वी जोन सर्विलेंस सेल ने इस अभियान के तहत 111 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कुल कीमत करीब 22 लाख रुपये बताई गई। मोबाइलों की बरामदगी तकनीकी टीम और ट्रैकिंग सिस्टम की मदद से की गई, जिसमें साइबर सेल की भी सक्रिय भूमिका रही।

इस अभियान में चारबाग जीआरपी इंस्पेक्टर की भी अहम भूमिका सामने आई। उन्होंने रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में लगातार मॉनिटरिंग करते हुए कई चोरी और गुम मोबाइलों को ट्रेस किया।

मोबाइल मिलने के बाद लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। कई लोगों ने पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि दिवाली से पहले उन्हें अपना फोन वापस मिलना किसी उपहार से कम नहीं है।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया —

“हमारा लक्ष्य सिर्फ अपराधियों को पकड़ना नहीं, बल्कि लोगों के विश्वास को भी लौटाना है। मोबाइल ट्रेसिंग के लिए हमारी सर्विलेंस टीम ने दिन-रात मेहनत की। तकनीकी संसाधनों और पुलिस टीम के सामूहिक प्रयास से यह संभव हो सका।”

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस विभाग आने वाले समय में इस तरह के अभियानों को और तेज करेगा ताकि आम जनता को समय पर सहायता मिल सके।

दिवाली से पहले इस पहल ने न केवल खोए हुए मोबाइल वापस कराए, बल्कि लखनऊ पुलिस की संवेदनशीलता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को भी उजागर किया है।

Related Articles

Back to top button