GovernmentSocialState NewsUttar Pradesh

लखनऊ: रामनवमी मेले पर तीन दिन यातायात व्यवस्था में बदलाव, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान

लखनऊ, 7 अप्रैल 2025: चैत्र रामनवमी मेले के अवसर पर राजधानी लखनऊ की यातायात व्यवस्था में तीन दिनों तक बदलाव किया गया है। इस दौरान डायवर्जन प्लान 8 अप्रैल की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके।

इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन:

किसी भी आपात स्थिति में नागरिक ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

भारी वाहनों के लिए मार्ग निर्देश:

सीतापुर की ओर से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें संतकबीरनगर, बस्ती या अंबेडकरनगर की ओर जाना है, उनके लिए विशेष डायवर्जन मार्ग तय किया गया है:

  • ये वाहन भिठौली तिराहा,
  • इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा,
  • टेढ़ी पुलिया चौराहा,
  • कुर्सी रोड से होते हुए
  • बेहटा चौराहा,
  • फिर किसान पथ के रास्ते
  • सुल्तानपुर रोड होकर
  • पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से अपनी मंज़िल तक जा सकेंगे।

ट्रैफिक पुलिस की अपील:

शहर की ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे मेले के दौरान भीड़भाड़ से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन या निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए आपसी सहयोग बनाए रखें

इस अस्थायी व्यवस्था का उद्देश्य श्रद्धालुओं और आम नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित करना है ताकि रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से मनाया जा सके।

Related Articles

Back to top button