IPL में लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया, पूरन ने 70, मार्श ने 52 रन बनाए; शार्दूल ठाकुर को 4 विकेट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए, जिसके जवाब में LSG ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
हैदराबाद की पारी:
SRH की शुरुआत खराब रही, जब तीसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने लगातार गेंदों पर अभिषेक शर्मा (6 रन) और ईशान किशन (0) को आउट किया। इसके बाद ट्रेविस हेड ने 28 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली, लेकिन प्रिंस यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन ने 26 रन बनाए, जबकि नितीश कुमार रेड्डी ने 28 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया। अंत में अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों में तेजतर्रार 36 रन बनाए, जिससे टीम का स्कोर 190 तक पहुंचा। LSG के लिए शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट झटके।
लखनऊ की पारी:
लक्ष्य का पीछा करते हुए LSG की शुरुआत भी लड़खड़ाई, जब एडन मार्करम दूसरे ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद मिचेल मार्श (31 गेंदों में 52 रन) और निकोलस पूरन (26 गेंदों में 70 रन) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। पूरन ने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए, जबकि मार्श ने 5 चौके और 3 छक्के जड़े। इन दोनों की पारियों की बदौलत LSG ने 16.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
पॉइंट्स टेबल पर प्रभाव:
इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने पॉइंट्स टेबल में छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद पहले स्थान से छठे पायदान पर खिसक गई।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601