लखनऊ: अंसल API दिवालिया मामला – NCLAT में सुनवाई पूरी, 25 अप्रैल को आएगा बड़ा फैसला, 7000 निवेशकों की टिकी उम्मीदें

लखनऊ में अंसल प्रॉपर्टीज़ इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Ansal API) को दिवालिया घोषित करने के नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के 25 फरवरी 2025 के फैसले के खिलाफ निवेशकों और आवंटियों की अपील पर नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) में सुनवाई पूरी हो चुकी है। अब इस मामले में अंतिम फैसला 25 अप्रैल 2025 को सुनाया जाएगा।
मामला क्या है?
अंसल API ने लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी समेत कई प्रोजेक्ट्स में हजारों निवेशकों से प्लॉट, फ्लैट और विला के लिए पैसे लिए थे, लेकिन उन्हें अब तक कब्जा नहीं मिला। कंपनी पर बिना जमीन के ही 250 करोड़ रुपये के भूखंड बेचने का आरोप है, जिससे करीब 7000 निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है ।
निवेशकों की अपील
निवेशकों का कहना है कि उन्हें मुआवजा नहीं, बल्कि उनके प्लॉट्स और फ्लैट्स पर कब्जा चाहिए। उन्होंने NCLT के दिवालिया घोषित करने के फैसले को चुनौती देते हुए NCLAT में अपील की है, ताकि प्रोजेक्ट्स पूरे हों और उन्हें उनका हक मिल सके ।
सरकारी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (UP-RERA) ने भी NCLT के फैसले के खिलाफ NCLAT में अपील दायर की है। UP-RERA के अनुसार, अंसल API ने 2825 शिकायतों में से 1234 आदेशों का पालन नहीं किया है, और 113 करोड़ रुपये की वसूली अभी भी लंबित है ।
अगला कदम
NCLAT में सुनवाई पूरी हो चुकी है, और अब सभी की निगाहें 25 अप्रैल 2025 को आने वाले फैसले पर टिकी हैं। निवेशक और आवंटी उम्मीद कर रहे हैं कि यह फैसला उनके हित में होगा और उन्हें उनका हक मिलेगा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601