“लखनऊ: गोमती नदी में मिला युवक का सड़ा-गला शव, इलाके में सनसनी”

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के कठवारा इलाके के मजरा मल्हन खेड़ा गांव के पास गोमती नदी में एक युवक का सड़ा-गला शव उतराता हुआ मिला। शव को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। शव की हालत काफी खराब थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शव कई दिन पुराना हो सकता है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
ग्रामीणों ने बताया कि नदी किनारे तेज दुर्गंध आने पर लोगों को शक हुआ और जब जाकर देखा गया तो एक शव पानी में तैरता मिला।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि:
- मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है।
- आस-पास के थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है।
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601