Social

लखनऊ, जर्जर बिजली का खंबा पूरी तरह झुका, घट सकती है बड़ी घटना

लखनऊ, अहिबरनपुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत, इरादत नगर में एक सीरिमिंटेड खंबा पूरी तरीके से झुक गया है, जिससे किसी समय भी बड़ी घटना घट सकती है, जिसकी शिकायत क्षेत्र के लोगों ने जूनियर इंजीनियर से करी थी मौके पर विभाग के लाइनमैन परवेज पहुंचे थे देखकर चले गए मगर समस्या का समाधान आज तीसरे दिन भी नहीं हो सका, क्या कोई कोई बड़ी घटना होने के बाद जागेगा लेसा।

Related Articles

Back to top button