National

इस गुफा में आज भी मौजूद है भगवान गणेश का कटा हुआ स‌िर, जानें इसका रहस्य

इस गुफा में आज भी मौजूद है भगवान गणेश का कटा हुआ स‌िर, जानें इसका रहस्य

हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। हाथी जैसा सिर होने के कारण उन्हें गजानन भी कहते हैं। ये किस्सा सभी जानते हैं कि गणपति जी का सिर कटने के बाद उन्हें हाथी का सिर लगाया गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गणेश जी का असली मस्तक कहां हैं?

इस गुफा में रखा है भगवान गणेश का कटा सिर-

बता दें कि भगवान गणेश का असली सिर आज भी एक गुफा में मौजूद है। कहते हैं कि भगवान शिव ने गुस्से में आकर गणेश का सिर काट दिया था और उसे एक गुफा में रख दिया था। इस गुफा को ‘पटल भुवनेश्वर’ के नाम से जाना जाता है। यहां गणेश भगवान को आदि गणेश भी कहते हैं।

भगवान शिव स्वयं करते हैं गणेश के सिर की रक्षा-

इस गुफा की खोज आदिशंकराचार्य ने की थी। ये गुफा उत्तराखंड के पिथौड़ागढ़ के गंगोलीहाट से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां गुफा में मौजूद गणेश भगवान के सिर की रक्षा स्वयं भगवान शिव करते हैं।

भगवान गणेश के कटे शिलारूपी मूर्ति के ठीक ऊपर 108 पंखुड़ियों वाला शवाष्टक दल ब्रह्मकमल के रूप में एक चट्टान है। इस ब्रह्मकमल से भगवान गणेश के शिलारूपी मस्तक पर दिव्य बूंद टपकती है। कहते हैं कि यह ब्रह्मकमल भगवान शिव ने ही यहां स्थापित किया था।

यह भी पढ़ें: सास को दिल दे बैठा दामाद, अवैध संबंध में रोड़ा बने ससुर को दी खौफनाक सजा…

यह भी पढ़ें: अचानक सामने आया इमरान हाशमी और सनी लियोनी का बेटा, जानिए कौन है !

Related Articles

Back to top button