Uttar Pradesh

LKO के बलरामपुर हॉस्पिटल में ऑक्सीजन का संकट, कोरोना मरीजों को हो सकती है परेशानी

राजधानी के अस्पतालों में ऑक्सीजन का भारी संकट खड़ा हो गया है। इस वक्त बलरामपुर अस्पताल में भी आक्सीजन की किल्लत हो रही है। सूत्रों के मुताबिक कुछ घंटों की आक्सीजन सप्लाई रह चुकी है। बता दें कि बलरामपुर अस्पताल में 290 मरीज भर्ती हैं। अस्पताल प्रशासन ऑक्सीजन के संकट को लेकर सीएमओ और डीएम को पिछले कई दिनों से लगातार मेल और फोन के माध्यम से सूचित कर रहा है। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं जिला प्रशासन के मुताबिक ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है।

सीएमएस डॉ आर के गुप्ता ने बताया ऑक्सीजन का स्टॉक जल्द खत्म होने वाला है। वहीं अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन के मुताबिक अभी सात से आठ घंटे की ऑक्सीजन मौजूद है। वहीं अस्पताल प्रबंधन जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को दो-तीन दिनों से लगातार मेल करके वह फोन के माध्यम से जानकारी दे रहा है। उन्होंने बताया कि अब ऑक्सीजन का जल्द प्रबंध करना होगा नहीं तो मुश्किल बढ़ सकती है। वही इस बारे में कोविड-19 प्रबंधन के अधिकारी बनाए गए। डॉक्टर जी एस बाजपेई से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन काट दिया। सीएमओ डॉ संजय भटनागर भी फोन नहीं उठा रहे।

Related Articles

Back to top button
Event Services