Government
LDA VC प्रथमेश कुमार ने की कार्रवाई राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर लापरवाही पर निलंबन

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में लापरवाही के मामलों पर कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। हाल ही में एलडीए की एक टीम ने स्मारक का निरीक्षण किया, जिसमें कई कमियां पाई गईं। इनमें फव्वारों का बंद होना, लाइटिंग की खराब व्यवस्था, और सुरक्षा कर्मियों की अपर्याप्त संख्या शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्मारक में लगे फव्वारे काफी समय से बंद पड़े हैं और अधिकांश फुट लाइटें खराब हैं। इसके अलावा, परिसर में लैम्प पोस्ट लाइटिंग न होने के कारण पर्याप्त रोशनी नहीं रहती है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से, 83 एकड़ में फैले इस स्मारक में केवल 45 सुरक्षा कर्मी तैनात हैं, जो तीन शिफ्टों में ड्यूटी करते हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि बाउंड्री फ्लैट होने के कारण अराजक तत्व रात के अंधेरे में बाउंड्री फांदकर परिसर में घुस जाते हैं, जिससे असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न होती है। इन कमियों को ध्यान में रखते हुए, एलडीए उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और निर्देश दिए हैं कि मरम्मत, लाइटिंग, और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। इसके लिए 4.6 करोड़ रुपये की लागत से महापुरुषों की मूर्तियों की मरम्मत, पेंटिंग, पॉलिश आदि के कार्य के लिए राजकीय निर्माण निगम के साथ एमओयू साइन किया गया है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601