दिव्यांगजनों की शिक्षा और पुनर्वास पर तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ

दिव्यांगजनों की शिक्षा और पुनर्वास से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर आधारित तीन दिवसीय उन्मुखीकरण और इन सर्विस ट्रेनिंग कार्यक्रम का आज शुभारंभ हुआ। उद्घाटन डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह और राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन, उत्तर प्रदेश प्रो. हिमांशु शेखर झा ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश का राज्य आयुक्त कार्यालय दिव्यांगजनों को सुगम वातावरण और सेवायोजन के उचित अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और समाज की मुख्यधारा में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. हिमांशु शेखर झा ने कहा कि यह पहल दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और समाज में उनकी सहभागिता बढ़ाने के लिए आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की समस्याओं का समाधान केवल सरकारी योजनाओं से नहीं हो सकता; इसके लिए संस्थानों और समुदायों को भी आगे आना होगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन गोरखपुर, मेरठ और बाराबंकी जिलों में किया जा रहा है। प्रशिक्षण में दिव्यांगजनों की शिक्षा और पुनर्वास से जुड़े विशेष शिक्षक, बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत इटिनेरेंट टीचर और विभिन्न संस्थाओं के शिक्षक भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों के लिए समान अवसर प्रदान करना और उनके सशक्तीकरण के लिए नवीन दृष्टिकोण विकसित करना है।
इस अवसर पर डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय और राज्य उपयुक्त दिव्यांगजन शैलेंद्र सोनकर भी उपस्थित रहे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601