Uttar Pradesh

गणतंत्र के शुभ अवसर पर छोटू महाराज सिनेमा का शुभारम्भ ।

पीलीभीत : पीलीभीत उत्तर प्रदेश के वन-समृद्ध क्षेत्रों में से एक है । यह जिला अपनी बांसुरी के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है। इसी खूबसूरत राज्य में छोटू महाराज सिनेमा उद्घाटित किया गया। बीसलपुर रोड, पीलीभीत के इस छोटू महाराज सिनेमा का शुभारम्भ आज से । डोम के आकार का सिनेमाघर के खुलने से स्थानीय सिने-प्रेमियों में ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है। ये डोम स्थानीय लोगों को समर्पित किया गया है। मालिक वीरेंदर पांडेय और विपिन पांडेय ने इस अनोखे बनावट वाले सिनेमा को स्थानीय जनता को समर्पित करते हुए कहा कि पीलीभीत के लिए इस तरह के सिनेमाघर का निर्माण किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। उद्घाटन के समय बीजेपी के विधायक बरखेरा स्वामी प्रवक्तानन्द,राज्य मंत्री सुरेश गंगवार, अध्यक्ष नगर पालिका डॉ आस्था अग्रवाल और जिला उपाध्यक्ष कमलेश गंगवार उपस्थित थे। सीईओ क्लायड मोंटेरियो ने कहा, “दुनिया के मुक़ाबले भारत में स्क्रीन्स की काफ़ी कमी है। ऐसे में ‘छोटू महाराज सिनेमा’ की शुरुआत करने की पहल की थी। शहरों, तहसीलों व तालुकाओं में सिनेमाघरों की संख्या में बढ़ोत्तरी करना और वहां के स्थानीय निवासियों को सिनेमा देखने के अनुभव को और समृद्ध बनाना है।इन डोम सिनेमाघरों में सराउंड साउंड और तीनों तरफ़ पसरे स्क्रीन पर फ़िल्म देखने की व्यवस्था है जो दर्शकों के सिनेमा देखने के अनुभव को और भी समृद्ध बनाते हैं।” प्रमुख फ़िल्मों में ‘सरकार’, ‘सरकार राज’, ‘पार्टनर’, ‘गोलमाल’ और ‘अब तक छप्पन’ जैसी सशक्त, मनोरंजक और चर्चित फ़िल्मों का शुमार है। इतना ही नहीं,अब तक 100 से अधिक ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों का वितरण भी किया जा चुका है

Related Articles

Back to top button
Event Services