National

सपनों का आशियाना बनाने के लिए रखे थे लाखों रुपए, दीमक कर गए चट…

अपने सपनों के घर के लिए लोग दिन और रात एक करते देते है। लेकिन इतना सब कुछ करने के बाद भी किस्मत में खुद का घर नहीं लिखा हो तो नहीं बनता है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग किराए के घर में रह रहे है।

महंगी के जमाने में मकान बनाने के लिए एक- एक पैसा बचाते है। एक ही कुछ एक कारोबारी के साथ हुआ है। उसने खुद के लिए एक आलीशान घर बनाने के लिए बहुत सारे पैसे जमा किए थे। लेकिन लाखों रुपए रद्दी हो गए।

ये भी पढ़ें..वेलेंटाइन पर देखने को मिले कुछ ऐसे ही नज़ारे…

ट्रक में रखे थे लाखों रुपये…

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के माइलवारम में बिजली जमालय नाम का कारोबारी सूअरों को खरीदने और बेचने का काम करता था। बिजली को इससे जो भी लाभ होता उन पैसों को वह बैंक की बजाय अपने घर में जमा करता था। वह अपने घर में एक ट्रक में रखता था। वह बहुत सारे पैसे जमा करने के बाद खुद के लिए एक आलीशान घर बनाना चाहता था।

बहुत दिनों बाद कारोबारी ने एक दिन ट्रंक खोला। फिर जो नजारा देखने को मिला वह देखकर वह हैरान रह गया। नया घर बनाने का अरमानों पर पानी फिर गया। आपको भी यह जानकर ताजुब होगा कि ट्रक में करीब 5 लाख रुपए जमा किए थे। जिनको दीमक लगने से वह रद्दी बन गए।

आखों के सामने लाख रुपए हो गए रद्दी

ट्रक में अपने लाखों रुपए को रद्दी के रूप में देखकर वह बहुत दुखी और निराश हो गया। उन्होंने अपने कड़ी मेहनत कर एक-एक पाई बचाई थी। लेकिन उसके आखों के सामने लाख रुपए रद्दी का ढ़ेर बन गया। उन पैसे की ऐसी हालत हो गई कि अब वह किसी के काम नहीं आ सकते। क्योंकि सभी नोट कट-फट और सड़ गए थे।

ये भी पढे़ं..सनकी प्रेमी ने इंटरनेट पर वायरल कर दी प्रेमिका की अश्लील तस्वीरें, सदमे में घर वाले…

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services