Education

अल्मामातेर में कारगिल जांबाजों को याद किया गया। कारगिल दिवस पर शहीदों को सलाम।

बरेली : आज से 24 साल पहले कारगिल की पहाड़ियों पर भारत के शूरवीर सैनिकों ने अपनी कुर्बानी देकर विजय हासिल की थी।भारत के जवानों ने पाकिस्तानी सैनिकों के मनसूबों को धूल चटाई और कारगिल की चोटियों पर तिरंगा लहरा दिया। गर्व से भर देने वाले इस दिन को हम कारगिल विजय दिवस के रूप मेंअल्मामातेर में कारगिल जांबाजों को याद किया गया।

हर साल 26 जुलाई को उस ऐतिहासिक दिन को चिह्नित करने के लिए मनाते हैं।
अल्मामातेर विद्यालय में इस दिवस पर प्रार्थनासभा में देश के जांबाजों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए गीत प्रस्तुत किया गया
किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर कारगिल दिवस के शहीदों को दिल से नमन किया और शपथ ली कि वह भी अपनी मातृभूमि से उतना ही प्रेम करेंगे जितना हमारे कारगिल शहीदों ने किया तथा नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक लघु नाटिका प्रस्तुत की साथ ही कक्षा 10 के विद्यार्थी पवन और ओजस्विनी तिवारी ने कारगिल विजय दिवस पर प्रजेंटेशन प्रस्तुत की।

Related Articles

Back to top button
Event Services