Social

ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी एजेंट की वॉट्सऐप चैट आई सामने, ‘मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो’ वाली बात चर्चा में

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए कथित तौर पर जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की एक और वॉट्सऐप बातचीत सामने आई है। इस चैट में आईएसआई से जुड़े अधिकारी अली हसन ने ज्योति को मैसेज भेजा— “जो यार, मेरे दिल से दुआ निकलती है हमेशा कि आप खुश रहो। आप हमेशा मुस्कुराते रहो और आपके जीवन में कभी कोई दुख ना आए।” इस पर ज्योति ने हंसी का इमोजी भेजकर जवाब दिया।

बातचीत यहीं खत्म नहीं हुई। आगे ज्योति ने मजाक में कहा, “मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो।” इससे यह संकेत मिलता है कि उसका पाकिस्तान के साथ भावनात्मक जुड़ाव था। सूत्रों के मुताबिक, ज्योति लंबे समय से अली हसन के संपर्क में थी और उससे लगातार बातचीत करती थी।

जांच एजेंसियों को उसकी बैंक डिटेल्स की भी जांच में कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस को अब तक चार बैंक अकाउंट्स की जानकारी मिली है, जिनमें से एक में दुबई से ट्रांजेक्शन होने का मामला भी सामने आया है। अब एजेंसियां इन खातों में आने-जाने वाले पैसों की गहराई से जांच कर रही हैं।

17 मई को हुई थी गिरफ्तारी

हरियाणा के हिसार की निवासी और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को 17 मई को हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोप है कि उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर संवेदनशील सूचनाएं साझा कीं। उसे अदालत में पेश करने के बाद पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था।

अली हसन से संपर्क कैसे हुआ?

पुलिस जांच में पता चला है कि ज्योति ने 2023 में कुछ कमीशन एजेंटों की मदद से पाकिस्तान का वीजा लिया था और वहां गई थी। वहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी हाई कमीशन के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसे भारत सरकार ने हाल ही में निष्कासित कर दिया है। उसी के जरिये ज्योति की अली हसन से पहचान हुई थी।

फिलहाल उसका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है, जिस पर 1.31 लाख फॉलोअर्स थे। उसका यूट्यूब चैनल ‘Travel With Jo’ भी चर्चा में है, जिस पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।

Related Articles

Back to top button