आगरा में IPL सट्टेबाजी का भंडाफोड़, 9 सट्टेबाज गिरफ्तार, नकदी और वाहनों समेत कई सामान जब्त

आगरा। IPL सट्टेबाजी को लेकर आगरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीसीपी सिटी सोनम कुमार के निर्देश पर की गई। पुलिस ने क्लब स्क्वायर 8 कैफे में छापा मारकर सट्टेबाजों को रंगे हाथों पकड़ा।
गिरफ्तार किए गए सट्टेबाजों में बबलू धाकड़, डोरीलाल समेत कुल 9 लोग शामिल हैं, जो कैफे में बैठकर आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस जांच में पता चला कि कैफे की आड़ में लंबे समय से सट्टेबाजी का अवैध खेल चल रहा था।
पुलिस ने मौके से ₹1,63,000 नकद, चार दोपहिया वाहन, एक एसयूवी कार और 10 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सट्टेबाज IPL मैचों पर दांव लगाकर लाखों रुपये का खेल खेल रहे थे।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सट्टेबाजी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में सट्टेबाजों में हड़कंप मच गया है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601