Sports

आईपीएल 2025: आरसीबी और मुंबई इंडियंस ने दिखाया दम, दिल्ली और लखनऊ को दी करारी शिकस्त

रविवार को खेले गए आईपीएल 2025 के दो बड़े मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने-अपने विरोधियों को आसानी से मात दी। बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया, वहीं मुंबई ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर 54 रनों की बड़ी जीत दर्ज की।

बेंगलुरु की दिल्ली पर दबदबा

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 162/8 रन बनाए। दिल्ली के लिए कप्तान केएल राहुल ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रनों का योगदान दिया।
आरसीबी की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने शुरुआत में दो विकेट जल्दी गंवा दिए, लेकिन इसके बाद क्रुणाल पंड्या (नाबाद 73 रन) और विराट कोहली (51 रन) ने जिम्मेदारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 119 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया। टिम डेविड ने अंतिम क्षणों में तेज रन बनाते हुए आरसीबी को 18.3 ओवर में 165/4 तक पहुंचाया और जीत दिलाई।

क्रुणाल पंड्या को उनकी शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।


मुंबई इंडियंस का तूफान, लखनऊ ढेर

दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दमदार प्रदर्शन किया। रयान रिकेलटन (62 रन) और सूर्यकुमार यादव (58 रन) की धमाकेदार पारियों की बदौलत मुंबई ने 196/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम कभी भी संभल नहीं पाई। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने शुरुआती झटके देकर लखनऊ की रीढ़ तोड़ दी। लखनऊ की पूरी टीम 19वें ओवर में 142 रन पर ढेर हो गई।
बुमराह ने 3 विकेट चटकाए जबकि बोल्ट ने 2 विकेट हासिल किए।

मुंबई इंडियंस ने यह मुकाबला 54 रनों से जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में अपने कदम और मजबूत कर लिए।


मैच के बाद का माहौल

दोनों टीमों के कप्तानों ने जीत के बाद संतोष जताया। विराट कोहली ने कहा, “टीम ने मुश्किल समय में धैर्य दिखाया और यह जीत आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है।”
वहीं मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा, “यह जीत टीम के सामूहिक प्रदर्शन का नतीजा है। हम हर मैच में सुधार कर रहे हैं।”


अगले मुकाबले:

  • आरसीबी का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा।
  • मुंबई इंडियंस अपने अगले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी।

Related Articles

Back to top button