Education

अल्मामातेर डे बोर्डिंग स्कूल में इन्वेस्टिचर सेरिमनी” धूमधाम से मनाई गई ।

बरेली : दिनांक 17.05. 2023 को शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अल्मामातेर डे बोर्डिंग स्कूल में इन्वेस्टिचर सेरिमनी” धूमधाम से मनाई गई।
यह समारोह शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए नई ‘छात्र परिषद’ के गठन को चिह्नित करने के लिए आयोजित किया गया।
विद्यालय की गठन समिति में एक ओर विद्यालय अनुशासन के लिए कक्षा 12 के सुमित व तान्या ,खेलकूद के लिए अमन सिंह व सृष्टि दत्ता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पाखी अग्रवाल व पवन को चुना गया।
वहीं दूसरी ओर विद्यालय के 9 सदनों के कप्तान व उप कप्तान के रूप में सीनियर वर्ग में रोहित व उर्जिता तिवारी नेप्ट्यून हाउस, सिद्धार्थ व नेहा आर्या प्लूटो हाउस, चित्रांशु चौहान और सिद्धि सिंह सैटर्न हाउस तथा सार्थक मल्होत्रा व पावनी मल्होत्रा यूरेनस हाउस की ओर से चुने गए ।
जूनियर वर्ग में राजवीर व आराध्या ज्युपिटर हाउस, यश गोस्वामी और स्वर्णिमा पांडेय- वीनस हाउस, भूमिका
पपनानी व देवांश -मरकरी हाउस , सान्विका अग्रवाल व अद्वय शंखधर -अर्थ हाउस तथा आयशा खान अंश अग्रवाल- मार्स हाउस की ओर से से चुने गए।
इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन कैप्टन राजीव ढींगरा, डायरेक्टर प्रत्यक्ष ढींगरा तथा प्रधानाचार्य शुभेंदु दत्ता ने सभी कैप्टन और वाइस कैप्टन को बैजेज पहनाए। प्रधानाचार्य द्वारा सभी विद्यार्थियों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने की प्रतिज्ञा दिलवाई गई तथा विद्यालय चेयरमैन ने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button