Government

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में द्वितीय ऋण हेतु प्रति जनपद दो आवेदन पत्र भेजने के निर्देश

आज खादी भवन के सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने मुख्यालय के अधिकारियों, परिक्षेत्रीय और जनपदीय अधिकारियों, मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्रों के प्राचार्यों तथा कंबल कारखानों के प्रभारियों के साथ विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की।
बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं पंडित दीनदयाल ग्रामोद्योग योजना के तहत आवंटित धनराशि का शीघ्र उपयोग करने पर जोर दिया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में द्वितीय ऋण हेतु प्रति जनपद दो आवेदन पत्र शीघ्र भेजने के निर्देश दिए गए।
मंडल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनियों में सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश परिक्षेत्रीय अधिकारियों को दिए गए। बैठक में माटीकला बोर्ड और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। टूलकिट वितरण के लिए लाभार्थियों का चयन, प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संचालन, और विभागीय उत्पादन केंद्रों एवं कारखानों के लिए आवंटित धनराशि के त्वरित उपयोग हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

Related Articles

Back to top button