Jyotish

Infinix Hot 10S स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, Infinix ने इंडोनेशिया में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Hot 10s लॉन्च कर दिया है। यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है। इस डिवाइस में एंड्राइड 11 के साथ-साथ मीडियाटेक Helio G85 प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को इनफिनिक्स हॉट 10एस में DTS ऑडियो समेत Dar-link अल्टीमेट गेम बूस्टर का सपोर्ट मिलेगा। 

Infinix Hot 10S की स्पेसिफिकेशन्स

Infinix Hot 10S स्मार्टफोन में 6.82 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और सैम्पलिंग रेट 180Hz है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ Cortex-A75 और six A55 कोर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में दमदार स्पीकर्स का सपोर्ट मिलेगा। 

कैमरा सेक्शन

कंपनी ने इनफिनिक्स हॉट 10एस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस मौजूद है। इस फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। इसका कैमरा नाइटस्केप जैसे लेटेस्ट फीचर्स को सपोर्ट करता है। यूजर्स इसके जरिए 1080p में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

बैटरी और कनेक्टिविटी 

इनफिनिक्स हॉट 10एस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मौजूद है, जबकि इसके NFC वेरिएंट में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 4G VoLTE, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।       

Infinix Hot 10S की कीमत 

Infinix Hot 10S स्मार्टफोन NFC और नॉन-NFC वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके नॉन-एनएफसी (6GB रैम + 128GB स्टोरेज) वेरिएंट की कीमत 130 डॉलर (करीब 9,700 रुपये) और एनएफसी (4GB रैम + 128GB स्टोरेज) वेरिएंट की कीमत 120 डॉलर (करीब 9,000 रुपये) है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस स्मार्टफोन को कब तक भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।    

हाल ही में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन

बता दें कि इनफिनिक्स ने हाल ही में Infinix Hot 10 Play को भारतीय बाजार में पेश किया था। इस फोन की कीमत 8,499 रुपये है। Infinix Hot 10 Play को MediaTek Helio G35 octa-core प्रोसेसर पर पेश किया गया है और यह एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है। इसमें 6.82 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1640 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Infinix Hot 10 Play में क्वाड रियर फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का है और एक एआई लेंस मौजूद है। फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि पंच होल कटआउट के साथ आता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है।

Related Articles

Back to top button
Event Services