Sports

हॉकी एशिया कप में भारत की शानदार जीत

महत्वपूर्ण मुकाबले में 4–1 से जीत दर्ज कर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश

जकार्ता: तीन बार के चैंपियन भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप के अहम मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम को 4–1 से हराकर सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। टीम इंडिया ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया और विरोधी टीम को दबाव में रखा।

पहले क्वार्टर में भारत ने तेज़ पासिंग और शानदार फॉरवर्ड लाइन के दम पर बढ़त हासिल की। भारत की ओर से पहला गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किया गया, जिसके बाद टीम ने लगातार दबाव बनाए रखा। दूसरे क्वार्टर में भारत ने एक और फील्ड गोल कर बढ़त को 2–0 कर दिया।

तीसरे क्वार्टर में विरोधी टीम ने वापसी की कोशिश करते हुए एक गोल जरूर दागा, लेकिन भारतीय डिफेंस ने इसके बाद एक भी बड़ी गलती नहीं होने दी। आखिरी क्वार्टर में भारतीय टीम ने दो और गोल दागकर मुकाबले को पूरी तरह अपने पक्ष में कर दिया।

मैच के हीरो रहे भारत के फॉरवर्ड खिलाड़ी, जिन्होंने दो शानदार फील्ड गोल दागे, जबकि कप्तान ने मिडफ़ील्ड में बेहतरीन नियंत्रण दिखाया। भारतीय गोलकीपर ने भी कई अहम सेव करके टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कोच ने मैच के बाद कहा कि टीम ने “प्लान के हिसाब से परफेक्ट हॉकी” खेली और यह प्रदर्शन आगे आने वाले नॉकआउट मैचों के लिए टीम का मनोबल बढ़ाएगा।

भारत अब सेमीफ़ाइनल में अपने अगले मुकाबले के लिए तैयारी कर रहा है, जहाँ टीम का खेल और भी कड़ा होने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button