IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में राहुल-गिल किसे मिलेगा मौका? Rohit Sharma ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया खुलासा
नई दिल्ली, Rohit Sharma On Kl Rahul, Shubman Gill, IND vs AUS 3rd Test। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd Test) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दो शुरुआती टेस्ट मुकाबले हो चुके हैं। दोनों टेस्ट मैचों में जीत हासिल कर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से शुरू हो रहा है, जिसमें जीत हासिल कर टीम इंडिया की नजरें सीरीज अपने नाम करने पर रहेगी।
इस बीच मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की फॉर्म को लेकर खास बातचीत की। रोहित ने कहा कि किसी का उपकप्तान होना या न होना, आपको किसी भी तरह के संकेत नहीं देता है। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने क्या कहा आइये जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए?
KL Rahul को उप-कप्तान से हटाए जाने पर Rohit Sharma ने दिया यह बयान
दरअसल, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसके कारण उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। शुरुआती दो टेस्ट मैचों में राहुल को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए उनसे उप-कप्तानी छीन ली गई है।
इस कड़ी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केएल राहुल की फॉर्म को लेकर अहम बातचीत की। रोहित ने कहा कि हां, यह सही है कि टॉप आर्डर ने अभी तक उतने रन नहीं बनाए हैं, जितनी की उनसे उम्मीद की जा रही थी, लेकिन हमारी कोशिश है कि टॉप में क्वालिटी लाई जाए, जिससे हमें परिणाम जरूर मिलेगा। जब हम खिलाड़ियों के मुश्किल दौर से गुजरने की बात करते हैं, तो किसी भी संभावित व्यक्ति को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाता है।
रोहित ने कहा कि हमारा शीर्ष क्रम गुणवत्ता लाता है और वे रनों से एक दो पारियां दूर है। कप्तान रोहित के इस बयान से साफ लगता है कि केएल राहुल को कम से कम एक और मैच खेलने की उम्मीद है। हालांकि, नेट प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) को देखा गया था, ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या तीसरे टेस्ट में केएल की जगह शुभमन को पारी का आगाज करने का मौका मिलेगा।
WTC फाइनल को लेकर Rohit Sharma ने क्या कहा?
बता दें कि तीसरे टेस्ट में जीत हासिल कर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी। इस टेस्ट मैच में जीत भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाएगी, साथ ही टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 भी बनवाएगी। इसको लेकर रोहित ने कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी के रूप में अहमदाबाद टेस्ट का उपयोग करने की संभावना है। ऐसा तब होगा जब अगर इंदौर टेस्ट में हमें जीत जाते हैं। शार्दुल ठाकुर भी योजना का हिस्सा हैं, लेकिन उन्होंने कल ही शादी की, लेकिन निश्चित रूप से हम अगले टेस्ट में कुल अलग करने के बारे में सोच सकते हैं।
IND vs AUS 3rd Test: दोनों टीमों इस प्रकार:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, ईशान किशन, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट, उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, कैमरून ग्रीन, स्कॉट बोलैंज, लांस मॉरिस।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601