उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आगरा में आयोजित 57वें तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन का उद्घाटन
लखनऊ : 30 दिसम्बर, 2024
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आगरा में आयोजित होने वाले 57वें तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन का उद्घाटन भारत सरकार के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दिनांक 07 जनवरी, 2025 को करेंगे। आगरा स्थित मुफीद-ए-आम इंटर कालेज में दिनांक 7, 8 एवं 09 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाले राज्य सम्मेलन की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व एम0एल0सी0 करेगे।
संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र एवं महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी को सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इसी के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डा0 महेन्द देव सम्मिलित होगें। सम्मेलन मे प्रदेश के कोने कोने से लगभग 5000 शिक्षक प्रतिनिधि प्रतिभाग करेगें।
शिक्षक नेताओं ने बताया कि सम्मेलन के समक्ष चयन बोर्ड अधिनियम की सेवा सुरक्षा सम्बन्धी धारा 21, शिक्षकों की पदोन्नति सम्बन्धी धारा 12 तथा प्रधानाचार्यो की तदर्थ पदोन्नति सम्बन्धी धारा 18 की बहाली, पुरानी पेंन्शन की बहाली, राज्य कार्मचारियो की भांति शिक्षको को भी निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ, तदर्थ शिक्षकों की बहाली तथा वेतन भुगतान, वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन आदि 15 प्रस्ताव विचारार्थ प्रस्तुत किए जाएगें। इसी के साथ प्रदेष की शिक्षा व्यवस्था एवं संगठनत्माक गतिविधियों आदि पर भी विशेष चर्चा होगी।
राज्य सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने अपने पत्रांक (2)/2988-3087/दिनांक 26 दिसम्बर, 2024 द्वारा दिनांक 07,08 एवं 09 जनवरी को विषेष अवकाश स्वीकृत किया गया है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601