राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा “एक पेड़ माॅ के नाम” का वृक्षारोपण तथा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ।
Inauguration of “Ek Ped Maa Ke Naam” tree plantation and massive tree plantation program by Rajasthan Governor Kalraj Mishra.
आज गोमती नगर विपुल खण्ड में स्थित अटल वाटिका, होलिकोत्सव स्थल में ममता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विपुल खण्ड कल्याण समिति द्वारा आयोजित “एक पेड़ माॅ के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान के महामहिम राज्यपाल आदरणीय कलराज मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी राजीव मिश्रा ने वृक्षारोपण का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कलराज मिश्रा द्वारा एक पेड़ माॅ के नाम का वृक्षरोपण करते हुए लोगो से पृथ्वी को हराभरा रखने की शपथ ली। इस अवसर पर पूर्व पार्षद रामकृष्ण ने उपस्थित लोगो से अपील की आप सभी एक वृक्ष माॅ के नाम से यहाॅ से लेकर जाये तथा अपने घर एवं आसपास लगा कर उसे संरक्षित रखने की शपथ ले।
महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्रा जी द्वारा ममता चैरिटेबल ट्रस्ट को गरीब, असहायो एवं बेसहारा लोगो का सच्चा हमदर्द बताया। कलराज मिश्रा जी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में पर्यावरण के लिए पेडों के महत्व को बताया और साथ ही यह भी कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के मूलमंत्र के साथ लोगो की सहायता एवं सेवा के लिए ममता चैरिटेबल ट्रस्ट तथा ट्रस्ट के ट्रस्टी राजीव मिश्रा समय समय पर लोगों की सेवा करते रहे है।
महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्रा एवं राजीव मिश्रा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को वृक्ष वितरित किया गया। राजीव मिश्रा ने कहा की वृक्ष हमारे जीवन का आधार है एवं प्रत्येक परिवार एवं व्यक्ति को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं क्योंकि हरे वृक्ष हमें जीवनदायिनी आक्सीजन प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष किशोर शाह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी, के के श्रीवास्तव , सचिव ओ पी स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह , क्रिकेट कोच राहुल यादव सहित अन्य वरिष्ठ जन एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601