Uttar Pradesh

स्थानीय आनन्द आश्रम में चल रहे श्री मद भागवत महापुराण कथा में

स्थानीय आनन्द आश्रम में चल रहे श्री मद भागवत महापुराण कथा में आज भव्य नंदोत्सव का आयोजन किया गया । श्री कृष्ण के प्राकट्य उत्सव पर उल्लास के साथ भजन गीत प्रस्तुत किये गए । कथा व्यास पँ सत्येंद्र शास्त्री जी द्वारा भगवान का सुन्दर चित्रण प्रस्तुत किया गया और वातावरण कृष्णमय हो गया । जगदीश भाटिया ने नन्द के आनन्द भयो.. की सुन्दर अभिव्यक्ति गाई । समारोह में सर्वेश अग्रवाल,नरसिंह मोदी,दीपेश,रजनीश,राकेश खंडेलवाल,जगदीश भाटिया,डॉ कौशल, पंकज अग्रवाल,राजीव अग्रवाल उपस्थित रहे ।मन्दिर प्रबन्ध समिति ने मुख्य यजमान अवध अग्रवाल को बधाई दी । भागवत सप्ताह 15 सितंबर तक चलेगा ।

Related Articles

Back to top button