National

गुजरे 24 घंटों में आज आए सामने 35 हजार नये केस, इस साल के सबसे ज्यादा मामले आज मिले

देश में कोरोना वायरस की स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ रही है। देश में इस साल पहली बार कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा के मामले सामने आए हैं। देश में आज पहली बार कोरोना वायरस के मामले 35 हजार के पार पहुंचे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,871 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 172 लोगों की मौत हुई है। इसको मिलाकर देश भर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1.14 करोड़ के पार चला गया है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 1 करोड़ 14 लाख 74 हजार 605 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 1 करोड़ 10 लाख 63 हजार 25 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 2 लाख 52 हजार 364 हो गए हैं। भारत में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 59 हजार 216 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना के सक्रिय मामले फिर ढाई लाख के पार पहुंचे

देश में एक बार फिर कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर ढ़ाई लाख के पार पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटों में देश में 17,958 एक्टिव केस बढ़े हैं। इससे एक्टिव केस की दर बढ़कर 2.20% हो गई है। देश में बीते 24 घंटों में 17,741 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं। इससे रिकवरी दर बढ़कर 96.41% हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.39% हो गई है।

कई राज्यों में बढ़ा संक्रमण, लॉकडाउन-नाइट कर्फ्यू जैसे कदम

कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर एक बार फिर कई राज्यों में उपाय किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में सीमित लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाने जैसे सख्त कदम उठाने भी पड़ गए हैं। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल और इंदौर में बुधवार से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा और 8 अन्य शहरों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बाजार बंद रहेंगे। 

महाराष्ट्र में आज सामने आए 23,179 नए कोरोना मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23,179 नए मामले, 9,138 डिस्चार्ज और 84 मौतें रिपोर्ट हुई हैं.

कुल मामले: 23,70,507

कुल डिस्चार्ज: 21,63,391

सक्रिय मामले: 1,52,760

कुल मृत्यु : 53,080

दिल्ली में कोरोना के 536 नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 536 नए मामले सामने आए हैं। 319 लोग डिस्चार्ज हुए और 3 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

कुल मामले: 6,45,025

कुल डिस्चार्ज: 6,31,375

कुल मृत्यु: 10,948

सक्रिय मामले: 2,702

देश में अब तक 23 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक 23 करोड़ से ज्यादा कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 17 मार्च, 2021 तक 23,03,13,163 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 10,63,379 टेस्ट एक दिन में किए गए हैं।

देश में अब तक 3.71 करोड़ से अधिक टीकाकरण

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 3 करोड़ 71 लाख 43 हजार 255 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से 20,78,719 टीकाकरण बीते एक दिन में किया गया है।

Related Articles

Back to top button