SocialUttar Pradesh

कोरोना (COVID-19) महामारी के दौरान हमारे द्वारा लखनऊ में

कोरोना (COVID-19) महामारी के दौरान हमारे द्वारा लखनऊ में चलाए गए “मदद हमारी पहल” अभियान में हमने हज़ारों लोगों को किसी ना किसी प्रकार से मदद करने का प्रयास किया था जिससे काफ़ी लोगों को मदद भी मिली थी, चाहें मास्क बाँटने का काम हो, ऑक्सिजन सिलिंडर देने की बात हो, दवा ख़रीदकर पहुँचाने का काम हो, राशन वितरण का काम हो, गाँव-गाँव में Sensitisation का काम हो, हॉस्पिटल में बेड दिलाने में सहयोग हो, ऑक्सिजन प्लांट पे लम्बे-लम्बे लाइन में खड़े लोगों को बिस्किट-पानी एवं फल-फ़्रूट्स देने का काम हो या आर्थिक रूप से लोगों को मदद करने का काम हो।

उसी दौरान कुछ सक्षम लोगों ने किसी न किसी प्रकार से जुड़ने और सहयोग करने की पेशकश की थी। तभी हमने आर्थिक सहयोग देने के इच्छुक लोगों के लिए क्राउड फंडिंग हेतु अलग से एक अकाउंट खोलकर हमने एक प्लेटफार्म तैयार कर सोशल मीडिया एवं न्यूज़ पेपर में दिए विज्ञापन के ज़रिये अपना Yes Bank का अकाउंट नंबर साझा किया था।

क्योंकि हम तो लोगों की मदद कर ही रहे हैं लेकिन अगर कुछ और लोग साथ आये और इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाये तो ज़्यादा-से-ज्यादा लोगों की मदद मिल सकती है।

इस प्लेटफार्म के ज़रिये तमाम लोगों ने हमारे खाते में दान/चंदा दिया तथा कुल मिलाकर अभी तक 15,668/- रूपए जमा हुए।

मुझे उस खाते का ब्यौरा सभी से साझा करते हुए बेहद प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। जो लोग मदद के लिए आगे आए उनका बहुत-बहुत शुक्रिया।

आपके द्वारा दिया गया दान/चंदा के पैसों का किसी अत्यंत गरीब या ज़रुरतमंदों लोगों तक पहुँचा दिया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर उसका ब्यौरा भी आपसे साझा करूँगा एवं उनका फ़ोटो- विडीओ भी आपसे सोशल मीडिया के माध्यम से साझा करूँगा।

काश इसी प्रकार से हमारे देश के प्रधानमंत्री जी PM Care Funds एवं यूपी के मुख्यमंत्री जी CM Care Funds में जमा किये गये दान/चंदा के रूप में आए पैसों का ब्यौरा सार्वजानिक करते तो हमारे देश की जनता को कितनी ख़ुशी होती।

Related Articles

Back to top button