उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण बैठक
Important election related meeting of Uttar Pradesh Industry Trade Board
बरेली : श्यामगंज स्थित एक व्यापारिक प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई । बैठक में बोलते हुए प्रांतीय महामंत्री व कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि बरेली महानगर में पिछली बार 130 इकाइयां संबद्ध थी जिनकी संख्या बढ़कर अब 136 हो गई है। इसके साथ ही साथ लगभग 1400 आजीवन सदस्य भी सूचीबद्ध हैं। 4 अगस्त को हरि मंदिर बारात घर में आहूत होने वाले चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का प्रथम प्रकाशन कर दिया गया है तथा 29 तारीख तक आपत्तियां तथा संशोधन मांगे गए हैं। चुनाव अधिकारी शिरीष गुप्ता ने बताया श्यामगंज कार्यालय ,किशोर मेडिकल हॉल श्यामगंज ,भाटिया होजरी कुमार सिनेमा पर मतदाता सूचिया रखी गई है सचिया का निरीक्षण 29 जुलाई की 5:30 बजे तक आमंत्रित किया गया है उसके पश्चात 30 अगस्त को उनका अनतिम प्रकाशन करके उन्ही सूचियों से 4 तारीख को अध्यक्ष, महामंत्री ,कोषाध्यक्ष के अतिरिक्त 60 पदों पर चुनाव कराए जाएंगे ।किसी भी पद पर चुनाव लड़ने के लिए किसी संबद्ध संगठन का पदाधिकारी होना आवश्यक है। कार्यवाहक महामंत्री राजेश जसोरिया ने बताया कि प्रांतीय संगठन ने मुख्य चुनाव अधिकारी झांसी के पूर्व महापौर व वर्तमान एमएलसी राम तीरथ सिंगल को नियुक्त किया है। उनके सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में शिरीष गुप्ता, रविंद्र यादव, अरविंद बंसल व योगेंद्र अग्रवाल जी को नियुक्त किया गया है।
सभी सूचियां का परीक्षण बारीकी से इन चुनाव अधिकारियों के द्वारा कर लिया गया है।
बैठक में दुर्गेश खटवानी, संजीव चांदना, मोहसिन आलम समित अग्रवाल ,विपिन गुप्ता, दिलीप गुप्ता ,दर्शन लाल भाटिया आदि उपस्थित थे ।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601