IIT JAM 2024: 11 फरवरी को आइआइटी मद्रास आयोजित करेगा जैम परीक्षा, रजिस्ट्रेशन 5 सितंबर से jam.iitm.ac.in पर
IIT JAM 2024 Dates भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आइआइटी) में संचालित होने वाले एमएससी एमएससी (टेक) एमएस (रिसर्च) एमएससी-एमटेक ड्युअल डिग्री ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी और एमएससी-पीएचडी ड्युअल डिग्री कोर्सेस में वर्ष 2024 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली ‘स्नातकोत्तर उपाधि हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा’ (Joint Admission test for Masters JAM) 2024 की तिथियां आज यानी बुधवार 16 अगस्त 2023 को घोषित कर दी गई हैं।
IIT JAM 2024 Dates: विभिन्न आइआइटी में अगले साल पीजी-पीएचडी दाखिले के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। देश भर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आइआइटी) में संचालित होने वाले एमएससी, एमएससी (टेक), एमएस (रिसर्च), एमएससी-एमटेक ड्युअल डिग्री, ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी और एमएससी-पीएचडी ड्युअल डिग्री कोर्सेस में वर्ष 2024 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली ‘स्नातकोत्तर उपाधि हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा’ (Joint Admission test for Masters, JAM) 2024 की तारीखों का एलान कर दिया गया है। इस बार जैम 2024 परीक्षा का आयोजन आइआइटी मद्रास द्वारा किया जाएगा, जिसके लिए 11 फरवरी 2024 तिथि निर्धारित की गई है और नतीजे 24 मार्च को घोषित होंगे।
IIT JAM 2024: जैम परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 5 सितंबर से jam.iitm.ac.in पर
आइआइटी बॉम्बे द्वारा आज यानी बुधवार, 16 अगस्त 2023 को साझा की गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जैम 2024 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा के पोर्टल, jam.iitm.ac.in पर 5 सितंबर से पंजीकरण कर सकेंगे। जैम 2024 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर निर्धारित की गई है। परीक्षा शुल्क एक पेपर के लिए 1800 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 2500 रुपये निर्धारित किया गया है। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क एक पेपर के लिए 900 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1250 रुपये निर्धारित है।
IIT JAM 2024: जैम परीक्षा के लिए योग्यता मानदंड
आइआइटी जैम 2024 में वे ही स्टूडेंट्स सम्मिलित हो सकते हैं जो कि स्नातक डिग्री उत्तीर्ण कर चुके हैं या इस साल स्नातक अंतिम वर्ष में पंजीकृत हैं। हालांकि, दाखिले के लिए JAM 2024 स्कोर के साथ-साथ अन्य योग्यताएं भी सम्बन्धित आइआइटी द्वारा निर्धारित की जा सकती हैं।
IIT JAM 2024 Schedule: जैम परीक्षा का कार्यक्रम
- संक्षिप्त अधिसूचना जारी होने की तिथि – 16 अगस्त 2023
- विस्तृत अधिसूचना जारी होने की तिथि – 5 सितंबर 2023
- पंजीकरण शुरू होने की तिथि – 5 सितंबर 2023
- पंजीकरण समाप्त होने की तिथि – 13 अक्टूबर 2023
- परीक्षा की तिथि – 11 फरवरी 2024
- परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की तिथि – 24 मार्च 2024
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601