Food & Drinks
पंजाबी ज़ायका करते हैं पसंद तो डिनर में बनाएं अमृतसरी छोले

स्पाइसी फूड पसंद करने वाले लोगों को पंजाबी फूड डिश अमृतसरी छोले काफी पसंद आते हैं. पंजाबी खान-पान काफी मशहूर हो चुका है. अब ज्यादातर घरों में कई पंजाबी डिशेस खाने का हिस्सा बन चुकी हैं. आप भी अगर पंजाबी फूड पसंद करते हैं और डिनर में मसालेदार रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं तो अमृतसरी छोले एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. अमृतसरी छोले बनाने के लिए काबुली चने का प्रयोग किया जाता है. इसके साथ ही कई तरह के मसाले इस रेसिपी में पड़ते हैं जो इसका स्वाद काफी बढ़ा देते हैं.




