Social

आईकॉन इनक्यूबेशन सेंटर को मिली सरकार की मान्यता

बरेली : केंद्र और प्रदेश की सरकार स्टार्टअप को लेकर बेहद गंभीर हैं। सरकार इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए जगह जगह इनक्यूबेशन सेंटर भी खोल रही है। बरेली में आईकॉन क्रियोटोस इनक्यूबेटर सेंटर को सरकार से मान्यता है। इस सेंटर के चार स्टार्टअप अपना काम शुरू कर चुके हैं।
आईकॉन क्रियोटोस प्रदेश का इकलौता ऐसा सेंटर है जिसमें 70 फीसदी सीटें महिला स्टार्टअप के लिए आरक्षित हैं। सेंटर में चार लोग अपने स्टार्टअप को इनक्यूबेट कर काम शुरू कर चुके हैं। आठ स्टार्टअप अपनी कंपनी रजिस्टर्ड करा चुके हैं, जिनमें से छह को स्टार्टअप इंडिया के पोर्टल पर अपलोड कराया जा चुका है। जल्द ही वो भी आईकॉन इनक्यूबेटर सेंटर में रजिस्टर्ड हो जाएंगे। सेंटर के चेयरमैन शशि भूषण ने बताया कि हम किसी भी स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए वर्किंग स्पेस, लैब, मीटिंग रूम, काउंसलिंग रूम, मेंटर्स के साथ-साथ लोकल एजेंसीज का सपोर्ट, एक्सीलरेशन प्रोग्राम, इन्वेस्टर पिच आदि की सुविधाएं दे रहे हैं। सरकार ने सेंटर को 70 सीटें दी हैं। डायरेक्टर कीर्तिका धौनी और काउंसलर निशि चौधरी इसमें अहम भूमिका निभा रही हैं।

Related Articles

Back to top button