Sports

‘मैंने उनकी बल्‍लेबाजी पर नहीं की स्‍लेजिंग’, Virat Kohli पर तंज कसने वाले AUS दिग्‍गज ने किया अपना बचाव

नई दिल्ली, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क वॉ ने विराट कोहली की स्लिप-कैचिंग को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की स्लिप कैचिंग एबिलिटी पर सवाल खड़े किए। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में विराट कोहली ने कई कैच छोड़े।

इसी समस्या पर मार्क वॉ ने लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि फील्डिंग के दौरान विराट कोहली अपने पैर काफी ज्यादा फैला कर रखते हैं। उनका वजन अक्सर पैरों के बजाय एड़ी के पिछले हिस्से पर होता है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘कभी-कभी ऐसा लगता है कि वह बॅाल उनके तक आने की उम्मीद नहीं कर रहे। हालांकि, फील्डिंग के दौरान उन्हें हमेशा यह उम्मीद करना चाहिए की बॅाल उनकी पास ही आने वाली है।’

मैंने कोहली की बैटिंग पर सवाल नहीं खड़े किए: मार्क वॉ

हालांकि, पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि वो विराट कोहली की बैटिंग एबिलिटी पर सवाल नहीं खड़े कर रहे। उन्हेंने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली द्वारा खेले गए 44 रन की पारी की तारीफ की।

उन्होंने कहा, ‘मैं उनकी बल्लेबाजी पर छींटाकशी नहीं कर रहा था। मैं उनकी कैचिंग को लेकर सवाल उठा रहा था, जिसमें उन्होंने वास्तव में सुधार किया। उन्होंने इस पर कड़ी मेहनत की। लेकिन मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि विराट कोहली ने 39 पारियों में शतक नहीं बनाया है।’

इस सीरीज में आक्रमक दिख रहे कोहली: ब्रैड हैडिन

बता दें कि फॅाक्स क्रिकेट के कार्यक्रम में बातचीत के दौरान मार्क वॉ के साथ ब्रैड हैडिन भी मौजूद थे। उन्होंने विराट कोहली के टेस्ट में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर लौटने के संकेत देने पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली काफी आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानो वो बड़े शॅाट खेलने के लिए तैयार हैं।’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में कोहली ने एक बार फिर अपने बेहतरीन प्रदर्शन की झलक दिखाई। हालांकि, वह पहली पारी में 22 रन पर खेली, जिसमें उनका विकेट टॉड मर्फी ने लिया। वहीं,दूसरी पारी में 13 रन पर आउट हुए। इस बार उनका विकेट मैथ्यू कुह्नमैन ने लिया।

Related Articles

Back to top button